Story Content
नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस वक्त अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्ट की एक्स वाइफ आलिया ने नवाज के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने रोते हुए एक वीडियो शेयर किया है। उनका ये कहा है कि एक्टर ने अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करके उनका शोषण किया है। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा, 'नवाज बच्चों की कस्टडी चाहता है, लेकिन मैं आप लोगों से ये जानना चाहती हूं कि जिस आदमी को ये नहीं पता कि उसके बच्चे छोटे से बड़े कब हो गए।'
वीडियो में नवाज की पत्नी कह रही है किअपने पैसे से तुम कितने भी लोगों को खरीद लो, पर मेरे बच्चों को मुझसे नहीं छीन सकते। तुम मुझे अपनी पत्नी नहीं मानते, जबकि मैंने तुम्हें हमेशा अपने पति की तरह स्वीकार किया है। हर डॉक्यूमेंट में मैंने तुम्हें अपना पति माना है, लेकिन तुमने मुझे धोखे में रखा। इस चीज को मेरे लिए बर्दाश्त करना मुश्किल है। मैंने अपनी लाइफ के महत्वपूर्ण 40 साल तुम्हारें साथ गुजारे हैं, और आज तुम मेरे बच्चे छीनने की बात कर रहे हो। मेरे पास एक-एक रुपए की किल्लत है। मेरे पास पहले भी पैसा नहीं था और आज भी नहीं है, ये बात मैंने किसी से नहीं बताई थी, लेकिन अब बता रही हूं क्योंकि इसने मुझे चारों तरफ से कमजोर करके रखा है।'
अहंकारी है नवाजुद्दीन सिद्दीकी
इतना ही नहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने एक्टर को अहंकारी बताया है। उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि ये आदमी पॉवर और फेम के चक्कर में बौखला गया है। वो मेरे बच्चों को छीन कर रखेगा कहां। बच्चे आज भी मेरे से चिपक कर सोते हैं। इसने तो उन्हें कभी गले भी नहीं लगाया होगा। मुझे कोर्ट पर पूरा भरोसा है। मुझे यकीन है फैसला मेरे हक में आएगा। आप सभी से निवेदन है कि इस आदमी की डार्क साइड भी देखो।'
Comments
Add a Comment:
No comments available.