T20 में इंग्लैंड ने जमाए कदम, जानिए अब तक का सफर

एडिलेड ओवल ग्राउंड में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को हराया. इंग्लैंड के खिलाफ इस हार के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का सफर खत्म हो गया है.

  • 521
  • 0

एडिलेड ओवल ग्राउंड में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को हराया. इंग्लैंड के खिलाफ इस हार के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का सफर खत्म हो गया है. वहीं, इंग्लैंड की टीम फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मैच में पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के सामने होगी.

टी20 वर्ल्ड कप 

इंग्लैंड की टीम 2009 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली बार पहुंची थी. इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार चैंपियन बनी थी. वहीं इंग्लैंड की टीम 2016 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दूसरी बार पहुंची थी, लेकिन फाइनल मुकाबले में उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. साल 2016 का टी20 वर्ल्ड कप भारत में खेला गया था। इसके अलावा इंग्लैंड की टीम ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई थी.

इंग्लैंड की टीम

वहीं, इंग्लैंड की टीम साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है. इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में पाकिस्तान की टीम होगी. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में तीसरी बार इंग्लैंड की टीम साल 2010 में चैंपियन बनने से पहले फाइनल में पहुंची है. हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2016 के फाइनल में वेस्ट को हार का सामना करना पड़ा था. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT