6 महीने से ट्विटर को खरीदने को लेकर विवाद चल रहा था। कोर्ट की तरफ से ये आदेश दिया गया था कि वो सारी शर्तों पर डील को 27 अक्टूबर 2022 तक फाइनल कर दें वरना उन्हें फुल ट्रायल से गुजरना पड़ेगा।
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्विटर डील फीक्स होने के बाद सीईओ पराग अग्रवाल समेत बड़े अधिकारियों को उनके पद से हट दिया है। इसके अलावा माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की कमान अब उन्होंने अपने हाथ ले ली है। खुद को उन्होंने अंतरिम सीईओ करार दिया है। ऐसे में कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग शुक्रवार को सस्पेंड कर दी गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करीब 6 महीने से ट्विटर को खरीदने को लेकर विवाद चल रहा था। कोर्ट की तरफ से ये आदेश दिया गया था कि वो सारी शर्तों पर डील को 27 अक्टूबर 2022 तक फाइनल कर दें वरना उन्हें फुल ट्रायल से गुजरना पड़ेगा। ऐसे में डील फाइन होने से एक दिन पहले ही उन्होंने ट्विटर हेडक्वॉर्टर में वॉश वेसिन हाथ में लेकर पहुंचकर सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए उन्होंने ट्विटर खरीदने की वजह का भी खुलासा किया था।
ट्विटर डील के बाद किया था ये ट्वीट
एलन मस्क हमेशा अपनी बयानबाजी और कारनामों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। कई कोशिशों के बाद आखिरकार उन्होंने इस चीज पर अपना कब्जा पा ही लिया। ट्विटर डील पूरी होने के बाद मस्क ने पहला ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि चिड़िया आजाद हो गई है। आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि एलन मस्क हमेशा से चाहते थे कि वो लोगों को ऐसा प्लेटफॉर्म मिल सकें ताकि वो अपनी बात पूरी स्वतंत्र के साथ रख सकें। वैसे बिजनेस की दुनिया के लिए ये खबर किसी बड़े झटके से कम नहीं है।