उत्तर प्रदेश और पंजाब के दो राज्यों में तीन लोकसभा सीटों (आजमगढ़, रामपुर और संगरूर) के अलावा चार अन्य राज्यों की सात विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी से छीन ली है. इधर बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने इस सीट पर करीब 41 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की है.
बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव
आजमगढ़ सीट पर भी बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव को 8679 मतों से हराया. यहां हर राउंड की गिनती में उलटफेर देखने को मिला, लेकिन बीजेपी को जीत मिली. आजमगढ़ सीट पर निरहुआ को 3,12,432 वोट मिले, जबकि धर्मेंद्र यादव को 303837 वोट मिले. आजमगढ़ सीट पर बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को 266106 वोट मिले.
पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट
वहीं, पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान ने जीत हासिल की है. 77 वर्षीय मान ने आप से यह सीट छीन ली है. उन्होंने आप उम्मीदवार गुरमेल सिंह को हराया. 2019 में इस सीट से भगवंत मान चुने गए थे. सीएम बनने के बाद उनके इस्तीफे से यह सीट खाली हुई थी.
दिल्ली की राजिंदर नगर विधानसभा सीट
दिल्ली की राजिंदर नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने 11,555 मतों से जीत हासिल की है. दूसरी ओर, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने चुनाव जीता है. त्रिपुरा के शहर बारदोवाली से किस्मत आजमा रहे माणिक साहा को मुख्यमंत्री बने रहने के लिए यह चुनाव जीतना था. त्रिपुरा के अगरतला से कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन ने भी जीत हासिल की है.