वेब सीरीज गंदी बात को लेकर एकता कपूर की कंपनी ने दी सफाई, POCSO मामले में कही ये बात

एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ वेब सीरीज 'गंदी बात' को लेकर POCSO के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब इसे लेकर एकता कपूर की कंपनी ऑल्ट बालाजी टेलीफिल्म लिमिटेड ने अपनी सफाई दी है।

एकता कपूर
  • 29
  • 0

एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ वेब सीरीज 'गंदी बात' को लेकर POCSO के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब इसे लेकर एकता कपूर की कंपनी ऑल्ट बालाजी टेलीफिल्म लिमिटेड ने अपनी सफाई दी है। टेलीविजन की क्वीन एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कर दिया है। आरोप लगाया गया है कि वेब सीरीज 'गंदी बात' के सीजन 6 में नाबालिक लड़कियों के एडल्ट सीन दिखाए गए हैं। अब इसे लेकर एकता कपूर ने अपना बयान जारी किया है और इन आरोपों को खारिज किया है। 


पूरी तरह से गलत है आरोप

एकता कपूर ने अपने ऑफिशल स्टेटमेंट में यह कहा है कि, "गंदी बात पर लगे सारे आरोपों पर अल्ट डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड की तरफ से यह साफ किया गया है कि यह पोस्ट को एक्ट समेत सभी कानून पूरी तरह से फॉलो किया जाता है। कंपनी के नाबालिकों की इंगेजमेंट का कोई भी रिफ्रेंस पूरी तरह से गलत है।"

कोर्ट में जा चुका है मामला

बयान में यह भी कहा गया है की शोभा कपूर और एकता कपूर दिन के काम में शामिल नहीं होती हैं। हर चीज के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है। कंपनी को न्यायपालिका पर पूरा यकीन है कि किसी तरह की जांच में पूरा सहयोग दिया जाएगा। वहीं, अभी यह मामला कोर्ट में है इसलिए कंपनी कोई भी कमेंट नहीं करना चाहती है।

मुंबई पुलिस ने किया तलब

एकता कपूर और शोभा कपूर उनकी कंपनी ऑल्ट बालाजी विवादों में घिरी हुई है। वेब सीरीज 'गंदी बात' का सीजन 6 में नाबालिकों के अश्लील सीन दिखाए गए हैं। फिलहाल, मुंबई पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है। बता दें कि, यह मामला 20 अक्टूबर को दर्ज किया गया था। 22 अक्टूबर को एकता कपूर और मां शोभा कपूर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT