Story Content
ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की ओर से महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को नोटिस भेजा गया है. 11 बजे आज सुबह उनकी पेशी होने वाली है. अनिल देशमुख के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की वजह से उन्हें नोटिस जारी किया गया है. साथ ही ईडी ने उनके निजी सहायक और निजी सचिव यानी कुंदन शिंदे और संजीव पलांडे को गिरफ्तार कर लिया है.
इन सबके अलावा शुक्रवार के दिन प्रवर्तन निदेशालय की ओर से नागपुर और मुंबई के उनके ठिकानों पर सिर्फ तलाशी ही नहीं ली बल्कि छापेमारी तक की गई थी. अफसरों की माने तो धन शोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों के अंतर्गत उन छापों को मारा गया था और देशमुख के नागपुर में मौजूद आवास पर भी छापे मारे गए थे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.