राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के झटके लगे, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.3 रही

राजस्थान के बीकानेर जिले में रविवार शाम करीब 6.56 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 थी.

  • 814
  • 0

राजस्थान के बीकानेर जिले में रविवार शाम करीब 6.56 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 थी. भूकंप के हल्के झटके से कोई बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन भूकंप के झटके की आशंका से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप का केंद्र बीकानेर से 381 किमी उत्तर-पश्चिम (पाकिस्तान) में बताया गया है. भूकंप का केंद्र जमीन से 19 किमी नीचे बताया गया.


आपको बता दें कि इससे पहले राजस्थान के जालोर में 20 नवंबर की रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 थी. दोपहर 2:26 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए.

जानिए भूकंप क्यों आते हैं

दरअसल, पृथ्वी के अंदर सात प्लेट हैं जो लगातार घूम रही हैं. वे स्थान जहाँ ये प्लेट अधिक टकराते हैं, उड़ान क्षेत्र कहलाते हैं. जब ये प्लेटें बार-बार टकराती हैं तो इनके कोने मुड़ने लगते हैं. अधिक दबाव के कारण ये प्लेटें टूटने लगती हैं. इनके टूटने से ऊर्जा उत्पन्न होती है, ऊर्जा नीचे से पृथ्वी की ओर आती है, जिससे भूकम्प के झटके जमीन पर महसूस होते हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT