उत्तराखंड में एक बार फिर धरती के हिलने से लोग सहम गए. सुबह करीब 9:52 बजे चमोली और राद्रप्रयाग जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद लोग अपने घरों, दफ्तरों और दुकानों से बाहर निकल आए.
उत्तराखंड में एक बार फिर धरती के हिलने से लोग सहम गए. सुबह करीब 9:52 बजे चमोली और राद्रप्रयाग जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद लोग अपने घरों, दफ्तरों और दुकानों से बाहर निकल आए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 बताई जा रही है. फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।.आपदा नियंत्रण विभाग लगातार जिले से अपडेट ले रहा है.
भूकंप के झटके महसूस
बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है. ऐसे में केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसे में भूकंप के झटकों से स्थानीय लोगों के साथ श्रद्धालु भी दहशत में आ गए. उत्तराखंड राज्य भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील है. प्रदेश के कई जिले भूकंप की दृष्टि से जोन चार और पांच में आते हैं. यही वजह है कि इन जिलों में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं.