भारत में दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, बिहार, और जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बुधवार सुबह 6.27 बजे फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए.
भारत, चीन और नेपाल में बीती मंगलवार की देर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 तक मापी गई. भारत में दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, बिहार, और जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बुधवार सुबह 6.27 बजे फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. इन झटकों की तीव्रता 4.3 थी.
भारत में दिल्ली-NCR नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं यूपी के लखनऊ में भी झटकों ने लोगों की नींद उड़ा दी. इसके साथ ही पूरे उत्तर भारत में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए.
भूकंप को नेपाल का केंद्र माना जाना रहा है. सबसे ज्यादा नुकसान की खबरें नेपाल से आ रही हैं. नेपाल के दोती में एक घर ढह जाने से 6 लोगों की मौत हो गई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से लगभग 90 किमी दूर नेपाल में था. नेपाल में भूकंप ने तबाही मचा दी. नेपाल की सेना राहत और बचाव कार्य में जुट गई है.
भारत में नुकसान की खबर नहीं
गृह मंत्रालय के कंट्रोल रूम ने भूकंप वाले राज्यों से जानकारी हासिल की है. अभी तक भारत में कोई जानमाल के नुकसान की सूचना सामने नहीं आई है.