भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 2.9 थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप आज सुबह 10.05 बजे सतह से 5 किलोमीटर नीचे आया था.
सोमवार की सुबह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस वजह से लोग डर कर घरों से निकल गए. भूकंप की वजह से घर के अंदर रखा सभी सामान डगमाननि शुरू हो गयी थी. भूकंप की वजह से वहां के लोगों के मन में डर बैठ गया है.
इस भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 2.9 थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप आज सुबह 10.05 बजे सतह से 5 किलोमीटर नीचे आया था. भूकंप की वजह से अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड के पहाड़ी हिस्सों में बीते कुछ महीनों में भूकंप और भूस्खलन की कई घटनाएं सामने आ चुकी है तो वहीं ग्लेशियर फटने और बादल फटने की वजह से सैलाब भी आया था.