क्रिकेट की दुनिया में जानिए किसे कहते हैं डबर सुपर ओवर, IPL के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

जानिए डबल सुपर ओवर के बारे में सारी जानकारियां यहां, जिसके चलते जबरदस्त तरीके से पलटा था आईपीएल का रविवार के दिन हुआ शानदार मैच।

  • 2627
  • 0

आईपीएल 13 के अब तक के सबसे मजेदार खेलों में से एक रविवार के दिन मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया था। रात को दुबई में हुए इस मैच के अंदर दो सुपर ओवर खेले गए थे यानी कि डबल सुपर ओवर। जी हां, 6 साल बाद सुपर ओवर टाई हुआ था, जिसके बाद डबल सुपर ओवर खेल गया। यानी क्रिकेट के इतिहास में पहला बार ऐसा हुआ कि एक ही मैच में दो बार सुपर ओवर हुए थे।

रविवार के दिन जो मैच हुआ था उसमें पहले सुपर ओवर के अंदर दोनों टीम 5 ही रन बना पाई थी। इसके बाद दूसरे ओवर में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 12 रन का टारगेट दिया। इसे पूरा करने का काम क्रिकेटर क्रिस गेल ने छक्के लगाकर और मयंक अग्रवाल ने चौके के साथ किया। वैसे हम सभी के दिमाग में एक चीज तो पक्का चल रही होगी कि ये आखिर सुपर ओवर और डबल सुपर ओवर में होता क्या है? वैसे जिन लोगों ने अभी-अभी खेल की दुनिया में दिलचस्पी दिखाना शुरु की है चलिए उन्हें हम विस्तार से बताते हैं कि सुपर ओवर होता क्या है?

क्या है डबल सुपर ओवर?

सुपर ओवर को हम एलिमिनेटर के अलावा वन ओवर पर साइड एलिमिनेटर के नाम से भी जानते हैं। ये तब होता है जब दोनों ही टीमों के स्कोर बराबर के हो जाते हैं। इसका इस्तेमाल टी-20 या फिर एक दिवसीय मैंच में किसी फैसले को लाने के लिए किया जाता है। सुपर ओवर में भी यदि टाई जब हो जाता है तो एक बार फिर से सुपर ओवर होता है। इस प्रक्रिया को ही डबल सुपर ओवर कहते हैं।

इसको लेकर जो नियम बनाए गए हैं आइए उस पर नजर डालते हैं जोकि कुछ इस तरह से है-

1- आईसीसी के नए नियम को यदि देखा जाए तो सुपर ओवर में भी यदि जब तक कोई परिणाम नहीं निकलता तब तक सुपर ओवर खेले जाते हैं।

2- अगले सुपर ओवर के शुरु होने में पांच मिनट से ज्यादा का ब्रेक नहीं होना चाहिए।

3- पहले सुपर ओवर में जिस टीम को बाद में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, अगले ओवर वो पहले बल्लेबाजी करके अपना प्रदर्शन दिखाएगी।

4 - इसके अलावा पिछले ओवर के लिए टीमों ने जिन बोल्लो को चुना होता था वह अगले सुपर ओवर में भी उसी बॉल को फेंक सकेंगी।

5- पहले ओवर की तुलान में दूसरे छोंर से फील्डिंग साइड फेंकी जाएगी।

6- पहले ओवर के अंदर जो बल्लेबाज आउट हुआ है वो दूसरे ओवर में बल्लेबाजी नहीं कर सकता है।

7- इसके साथ ही पहले सुपर ओवर जिसे बोलर ने फेंका है वो अगले सुपर ओवर में ऐसा नहीं कर पाएगा।

8- प्लेइंग कंडीशन वैसी की वैसी ही रहेगी जैसे कि पिछले ओवर में थी।

बाकी नियम जानने के लिए आप आईसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

आईपीएल  2020 के अबतक के प्वाइंट्स टेबल में जानिए कौन सी टीम है आगे

1. दिल्ली कैपिटल्स

2. मुंबई इंडियंस

3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

4. कोलकाता नाइट राइडर्स

5. सनराइजर्स हैदराबाद 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT