Story Content
यदि कुंडली में शनि कमजोर है या शनि की महादशा चल रही हो तो प्रगति के मार्ग में रुकावट आती है. लाख कोशिशों के बाद भी प्रमोशन नहीं मिल रहा है. तो ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में शनि की शांति के उपाय बताए गए हैं.
ये भी पढ़ें:सुब्रत रॉय की मुश्किलें बढ़ी, पटना हाई कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
ऐसे मिलेगी नौकरी
यदि नौकरी में लगातार परेशानी आ रही है तो ऐसे में शनिवार का व्रत बहुत ही फलदायी माना जाता है. कहा जाता है कि इस व्रत से शनि देव प्रसन्न हो जाते हैं, जिससे जातक को जीवन में तरक्की मिलती है. नौकरी के लिए शनिवार का व्रत 7 शनिवार तक लगातार करना चाहिए. व्रत के दिन सुबह जल्दी उठना होता है और सरसों के तेल में अपनी परछाई देखकर छाया डालें. इसके बाद पीपल के पेड़ की पूजा करें और सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
ये भी पढ़ें:रिलिज हुआ 'आश्रम' के तीसरे सीजन का ट्रेलर
शनिवार के दिन करें ये उपाय
शनिवार की शाम को अपने सामने ताज़ी रोटी रखकर रोटी पर ऊँ शनि देवाय नमः 11 बार बोलकर जो चाहें कह दें. फिर उसके बाद उस रोटी को किसी काले कुत्ते या काली गाय को खिला दें. यह माना जाता है कि ऐसा करने से सारे बुरे काम होने लगते हैं. यदि शनि देव को प्रसन्न करना है तो शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें. जिससे व्यक्ति को जीवन में काफी तरक्की मिलती है. इसलिए शनिवार के दिन 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.