Hindi English
Login

नामीबिया vs आयरलैंड के बीच 'करो या मारो' का मुकाबला

पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से नामीबिया का सामना आयरलैंड से होगा तो वहीं दूसरे मुकाबले में श्रीलंका और नीदरलैंड शाम 7:30 बजे से आमने-सामने होगी.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खेल - 22 October 2021

2021 टी-20 विश्व कप का आज आखिरी क्वालीफाइंग मुकाबला होने वाला है. पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से नामीबिया का सामना आयरलैंड से होगा तो वहीं दूसरे मुकाबले में श्रीलंका और नीदरलैंड शाम 7:30 बजे से आमने-सामने होगी. आज के दोनों ही मुकाबले शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले है.

पहले मैच की स्थिति

आज का पहला मैच जोकि आयरलैंड और नामीबिया के बीच होने वाला है. इन दोनों टीम में से जो भी आज के मुकाबले को जीतती है, वो सुपर-12 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. दोनों ही टीम के लिए यह आखिरी मौका है. फिलहाल दोनों टीम के 2-2 अंक है.

दूसरे मैच की स्थिति 

सुपर-12 में क्वालीफाई करने का यह आखिरी मुकाबला पूरी तरह से औपचारिक रहेगा. एक तरफ श्रीलंका आयरलैंड को पराजित कर सुपर-12 में क्वालीफाई कर चूका है तो वहीं दूसरी तरफ नामीबिया से हारकर नीदरलैंड सुपर-12 की दौर से बहार हो चूका है. 

पहले मैच में दोनों टीमें कुछ इस प्रकार से है:-

नामीबिया : गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), स्टीफन बार्ड, कार्ल बिरकेनस्टा, मिचौ डू प्रीज, जेन फ्रीलिंक, जेन ग्रीन, निकोल लोफी-ईटन, बर्नार्ड सोल्ट्ज, बेन शिकोंगो, जेजे स्मिट, रूबेन ट्रम्पेलमैन, माइकल वैन लिंगेन, डेविड वीसे, क्रेग विलियम्स और पिक्की ये फ्रांस.

आयरलैंड : गैरी विल्सन (कप्तान), मार्क एडायर, एंडी बालबर्नी, डेविड डेलानी, गैरेथ डेलानी, जार्ज डाकरेल, शेन गेटकेट, केविन ओ ब्रायन, बायड रैनकिन, सिमी सिंह, पाल स्टर्लिग, हैरी टेक्टर, स्टुअर्ट थाम्पसन, लोर्कन टकर और क्रेग यंग.

दूसरे मैच में दोनों टीमें कुछ इस प्रकार से है:-

श्रीलंका : पथुम निसानका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), दिनेश चंडीमल, अविष्का फर्नांडो, वनिन्दु हसरंगा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, लाहिरु कुमारा, अकिला धनंजय, धनंजया फर्नांडो और चारित असलंका.

नीदरलैंड : मैक्स ओडॉड, स्टीफ़न मायबर्ग, रोएलोफ़ वैन डेर मेर्वे, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर), लोगान वैन बीक, बास डी लीड, रयान टेन डोशेट, पीटर सीलार (कप्तान), टिम वैन डेर गुग्टेन, फ्रेड क्लासेन, ब्रैंडन ग्लोवर, फिलिप बोइसेवेन, बेन कूपर और पॉल वैन मीकेरेन.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.