पैसे निकालने के बाद ना दबाएं कैंसिल बटन, खड़ी हो सकती है मुसीबत

आजकल हर कोई अपने पैसों को बैंक अकाउंट में सुरक्षित समझता है और पैसों का लेनदेन किया जाता है. जब आप अपना खाता खुलवाते हैं तो बैंक की ओर से आपको डेबिट कार्ड दिया जाता है.

  • 393
  • 0

आजकल हर कोई अपने पैसों को बैंक अकाउंट में सुरक्षित समझता है और पैसों का लेनदेन किया जाता है. जब आप अपना खाता खुलवाते हैं तो बैंक की ओर से आपको डेबिट कार्ड दिया जाता है. जिसके जरिए आप एटीएम से जब चाहे तब पैसा निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती है. लेकिन पैसे निकालते वक्त आपको कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है आपको कैंसिल बटन को लेकर जागरूक रहना होगा.

RBI ने किया सावधान

बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो एटीएम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि, आप ट्रांजैक्शन के दौरान कैंसिल बटन नहीं दबा सकते अगर आप दबाते हैं तो सावधान हो जाए. आपको बता दें कि एटीएम मशीन से पैसे निकालते वक्त हर बार कैंसिल बटन दबाना जरूरी नहीं होता है. क्योंकि यह आरबीआई का ही कहना है कि, अपने डेबिट कार्ड का पिन डेबिट कार्ड पर ही नहीं लिखना चाहिए और आप जब भी एटीएम मशीन से पैसा निकाले तो ध्यान रखेगी कोई आपका पिन ना देखें। 

एटीएम का कैंसिल बटन

वहीं जब एटीएम मशीन से पैसे निकालने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो एटीएम मशीन के जरिए जानकारी डिलीट कर दी जाती है। ऐसे में अगर ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद होम स्क्रीन दिख रही है तो कैंसिल बटन न दबाने पर भी कोई दिक्कत नहीं है. हालांकि अगर आपसे एटीएम मशीन के जरिए पैसे निकालने के बाद ट्रांजैक्शन जारी रखने को कहा जाए तो इसे जरूर कैंसिल कर दें, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT