बुधवार सप्ताह का तीसरा दिन है. हर दिन की तरह बुधवार का भी अपना महत्व है. बुधवार को श्री गणेश का दिन माना जाता है. इस दिन गणेश जी की पूजा का विशेष महत्व है.
सात दिनों का महत्व
सप्ताह में सात दिन होते हैं, इन सात दिनों का अपने आप में विशेष महत्व है. जिसका प्रभाव हमारी कुंडली में पाए जाने वाले ग्रह-नक्षत्रों पर भी पड़ता है. बुधवार बुध का दिन है. इन्हें प्रसन्न करने से बुद्धि, बल और वेतन में वृद्धि का वरदान प्राप्त होता है. बुद्ध को हरा रंग बहुत पसंद है. हरा रंग शुभता और हरियाली का प्रतीक है. इस दिन व्रत करने से ना केवल गणेश जी को बल्कि कृष्ण जी की भी कृपा हमारे पारिवारिक जीवन पर बना रहता है.
इस दिन की यात्रा शुभ नही होती
इस दिन की गई कोई भी शुभ यात्रा शुभ नहीं होती है. वही बेटियों को बुधवार को पति से ससुराल नहीं लाया गया. बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है, जो संकटमोचक और दर्द और खुशी के धनी हैं. अगर आप सच्चे मन और लगन से भगवान गणेश की पूजा करते हैं, तो आपको भी कई लाभ मिलते हैं.