यूपी में मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, जानिए किसे मिला कौन सा विभाग ?

चुनावी जीत है बाद यूपी में सभी मंत्री अपना-अपना कारभार संभाल रहे है. मंत्रियों के बीच विभागों का बँटवारा कर दिया गया है. जितिन प्रसाद को PWD जैसा अहम मंत्रालय दिया गया है. धर्मपाल को पशुधन और दुग्ध विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

  • 925
  • 0

चुनावी जीत है बाद यूपी में सभी मंत्री अपना-अपना कारभार संभाल रहे है. मंत्रियों के बीच विभागों का बँटवारा कर दिया गया है. जितिन प्रसाद को PWD जैसा अहम मंत्रालय दिया गया है. धर्मपाल को पशुधन और दुग्ध विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ें:लखनऊ पर शमी का कहर, पहली गेंद पर राहुल को बनाया शिकार

किसे मिला कौन सा विभाग

आपको बता दें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह, नियुक्ति और अर्थ अपने पास रखा है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ग्राम विकास मंत्रालय दिया गया है. बेबी रानी मौर्य को महिला कल्याण विभाग दिया गया है. स्वतंत्र देव सिंह को जल शक्ति मंत्रालय मिला है. तो वहीं जितिन प्रसाद को PWD जैसा अहम मंत्रालय दिया गया है. धर्मपाल को पशुधन और दुग्ध विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.  ब्रजेश पाठक को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग दिया गया है. अरविंद शर्मा को शहरी विकास और ऊर्जा विभाग सौंपा गया है. इसी क्रम में सुरेश खन्‍ना को वित्‍त और संसदीय कार्य मामलों की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. यूपी के लिहाज से अहम गन्‍ना विकास और चीनी मिलों से जुड़ा मंत्रालय लक्ष्‍मीनारायण चौधरी को सौंपा गया है जबकि जयवीर सिंह पर्यटन और संस्‍कृति मंत्री होंगे. सूर्यप्रताप शाही को कृषि, कृषि शिक्षा और अनुसंधान की जिम्‍मेदारी दी गई है. नंदगोपाल गुप्‍ता नंदी को औद्योग‍िक विकास तथा भूपेंद्र सिंह चौधरी को पंचायती राज मंत्रालय सौंपा गया है. राजेश सचान सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍य उद्यम के साथ साथ खादी ग्रामोद्योग की जिम्‍मेदारी संभालेंगे.अरविंद शर्मा को नगर विकास, योगेंद्र उपाध्‍याय को उच्‍च शिक्षा, आशीष पटेल को प्राविधिक सिक्षा और संजय निषाद को मत्‍स्‍य विभाग की जिम्‍मेदारी मिली है.

यह भी पढ़ें:इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, खतरें में पंजाब के सीएम

राज्यमंत्री की जिम्मेदारी

राज्‍यमंत्री के तौर पर मयंकेश्‍वर सिंह को संसदीय कार्य, चिकित्‍सा शिक्षा, दिनेश खटीक को जल शक्ति, संजीव गौड़ को समाज कल्‍याण, अजा-अजजा कल्‍याण, बलदेव सिंह औलख को कृषि व कृषि शिक्षा-अनुसंधान, अजीत पाल को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, जसवंत सैनी को संसदीय कार्य व औद्योगिक विकास, रामकेश निषाद को जल शक्ति, मनोहर लाल मन्‍नू को श्रम व सेवायोजन, संजय गंगवार को गन्‍ना विकास व चीनी मिलें, बृजेश सिंह को लोकनिर्माण,  केपी मलिक को वन पर्यावरण, सुरेश राही को कारागार, योगेंद्र तोमर को ऊर्जा व वैकल्पिक ऊर्जा, अनूप प्रधान को राजस्‍व, प्रतिभा शुक्‍ला को महिला कल्‍याण व बाल विकास, राकेश राठौर को नगर विकास, रजनी तिवारी को उच्‍च शिक्षा, सतीश र्मा को खाद्य, रसद व नागरिक आपूर्ति, दानिश आजाद अंसारी को अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण, मुस्लिम वक्‍फ व हज और विजय लक्ष्‍मी गौतम को ग्राम्‍य विकास विभाग की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT