Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

बेटों की बीमारी से परेशान होकर बीजेपी नेता ने परिवार समेत खाया जहर, सुसाइड नोट बरामद

एक बीजेपी नेता ने अपनी पत्नी और बेटों के साथ जहर खाकर जान आत्म हत्या कर लिया है. जहर खाने से वजह से परिवार के चारों लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 27 January 2023

मध्य प्रदेश के विदिशा से एक विचलित कर देने वाला मामला समाने आया है. दरअसल यहां एक बीजेपी नेता ने अपनी पत्नी और बेटों के साथ जहर खाकर जान आत्म हत्या कर लिया है. जहर खाने से वजह से परिवार के चारों लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद इलाके में  हड़कंप मच गया. विदिशा के इस बीजेपी नेता का नाम संजीव मिश्रा था. वो अपने दो बेटों की लाइलाज बीमारी से परेशान थे. इसी कारण से गुरुवार की शाम को उन्होंने कथित रूप से अपनी पत्नी और दो बेटों सहित खुद भी सल्फास खा लिया. इसके बाद पूरे परिवार की मौत हो गई.

सोशल मीडिया पर लिखी थी एक पोस्ट 

बीजेपी के विदिशा मंडल चीफ सुरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि विदिशा के बंटी नगर इलाके में रहने वाले संजीव मिश्रा बीजेपी विदिशा नगर मंडल के उपाध्यक्ष थे. वह बीजेपी के पूर्व पार्षद भी रह चुके थे. गुरुवार शाम करीब 6 बजे संजीव मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी. उन्होंने जिसमें कहा था कि दुश्मन के बच्चों को भी ईश्वर ये ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्राफी (DMD) बीमारी न दे. जान लें कि ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्राफी (DMD) मसल्स की कमजोरी से जुड़ी एक अनुवांशिक और गंभीर बीमारी है. डीएमडी मुख्य तौर पर लड़कों को प्रभावित करता है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया.

बेहोशी के हालत में मिला पूरा परिवार 

सोशल मीडिया पर पोस्ट देखने के बाद संजीव मिश्रा के शुभ चिंतक लोग उनके घर पर पहुंचे तो उन्होंने 45 साल के संजीव, उनकी पत्नी नीलम मिश्रा और दो बेटों अनमोल और सार्थक को बेहोशी की हालत में पाया. इसके बाद आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां पर परिवार के चारों सदस्यों की मौत हो गई.  एडिशनल एसपी समीर यादव ने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

सुसाइड नोट बरामद 

विदिशा के डीएम उमाशंकर भार्गव ने कहा कि संजीव मिश्रा के दोनों बेटों को डीएमडी नामक आनुवांशिक बीमारी थी, इसका कोई इलाज नहीं है. उन्होंने ये भी बताया कि मौके पर एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें संजीव मिश्रा ने लिखा कि अपने बच्चों को वह नहीं बचा पा रहे हैं, इस वजह से अब वह जीवित रहना नहीं चाहते हैं.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.