Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

डिंपल यादव ने सरकार और प्रशासन पर लगाए बड़ा आरोप, अखिलेश प्रेस कॉफ्रेंस कर बोले...

डिंपल यादव ने प्रशासन और सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. डिंपल ने कहा कि,"मैं जनता से अपील करना चहूंगी कि ज्यादा से ज्यादा लोग बहुत बूथों पर पहुंचे और अपना वोट डालें. अपने हक और अधिकार का इस्तेमाल करें. प्रशासन और सरकार लगातार लोगों को परेशान कर रही है....

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 05 December 2022

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर विधानसभा, और खतौली विधानसभा पर उपचुनाव के लिए आज यानी सोमवार को मतदान जारी है. उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है. उपचुनाव में बहुजन सामजपार्टी (BSP)और कांग्रेस (Congress)पार्टी ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. उपचुनाव का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा. वहीं, परिणामों की घोषणा आगामी आठ दिसंबर को होगी.

देखिए 11 तक कितना % हुआ मतदान 

आपको बता दें कि मैनपुरी में 18.72%  11:00 बजे तक 20.70%, रामपुर में 11.3% और खतौली में मतदान हुआ है.

डिंपल यादव  का प्रशासन और सरकार पर आरोप

मैनपुरी उपचुनाव के बीच सपा के गढ़ को बचाने के लिए मैदान में उतरी डिंपल यादव ने प्रशासन और सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. डिंपल ने कहा कि,"मैं जनता से अपील करना चहूंगी कि ज्यादा से ज्यादा लोग बहुत बूथों पर पहुंचे और अपना वोट डालें. अपने हक और अधिकार का इस्तेमाल करें. प्रशासन और सरकार लगातार लोगों को परेशान कर रही है, कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है. रात में...पैसे और शराब बांटे गए. ये कोई हथकंडा छोड़ नहीं रहे हैं, इस वजह से मैंने ट्वीट किया.

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉफ्रेंस कर कही ये बात 

मैनपुरी उपचुनाव के बीच सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव  ने प्रेस कॉफ्रेंस कर कहा, "पुलिस की कोशिश यह है कि समाजवादी पार्टी का वोट ही न पड़ने दिया जाए. रामपुर में भी यही हाल है. वहां भी कोशिश हो रही है कि सपा का वोट पड़ने की न दी जाए. रामपुर में कहीं भी लोगों को निकलने नहीं दिया जा रहा. पुलिस लोगों को चेक कर रही है, जिनके पास आईडी है उनको भी वापस किया जा रहा है. सपा के संबंधित मोहल्ले और गांव में बाहर से आए सुरक्षाबलों को लगाया गया है. वहां ऐसी भाषा इस्तेमाल की जा रही है."

बड़ी तादात में लोग सपा को वोट कर रहे हैं: अखिलेश 

अखिलेश यादव ने कहा कि "मैं जानता हूं यह नेता जी की भूमि है. समाजवादी पार्टी को कोई नहीं रोक सकता. बड़ी तादाद में लोग समाजवादी पार्टी को वोट कर रहे हैं. मैनपुरी में नेताजी के प्रति जो सम्मान है, इसलिए एक-एक वोट सपा को जा रहा है. बीजेपी घबराई हुई है. एक अधिकारी ने बताया कि इतना डंडा ऊपर से दे रखा है कि हम कुछ कर ही नहीं सकते. जनता समाजवादी पार्टी के साथ है."

मतदान से पहले अखिलेश और डिंपल ने किया ट्वीट

मतदान करने से पहले सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने  ट्वीट कर कहा कि, "आज का मतदान नेता जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगा."

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.