Hindi English
Login

शिवपाल से मिलने उनके आवास पहुंचे डिंपल और अखिलेश

अखिलेश यादव और डिंपल यादव पीएसपी प्रमुख शिवपाल यादव से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 17 November 2022

5 दिसंबर को यूपी में एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटो के लिए उपचुनाव होने हैं. इन सीटो पर जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियों की तैयारी जोरों पर हैं. यूपी मैनपुरी लोकसभा कि सीट सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई है. क्योंकि इस सीट को सपा का गढ़ कहा जाता है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव सांसद थे. उनके निधन के बाद उनकी बहू और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव मैदान में हैं. इस चुनावी समर के बीच अखिलेश यादव और डिंपल यादव पीएसपी प्रमुख शिवपाल यादव से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे हैं. गौरतलब है कि आपसी मतभेद के चलते  2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच दूरियां बढ़ गई थीं. जिसके बाद शिवपाल यादव सपा से अलग हो गए और अपनी नई पार्टी बना ली.

शिवपाल के करीबी हैं बीजेपी उम्मीदवार 

मैनपुरी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की तरफ से डिंपल यादव गढ़ बचाने के लिए मैदान में हैं. तो वहीं बीजेपी ने रघुराज शाक्य को मैदान में उतारा है. हालांकि रघुराज शाक्य भले ही बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन उन्हें प्रगतीशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल यादव का करीबी माना जाता है. 

यादव वोटर हैं निर्णायक 

इस सीट पर यादवों को निर्णायक वोटर माना जाता है. मैनपुरी सीट पर में करीब 18 लाख वोटर हैं, जिसमें से 4 लाख 30 हजार यादव मतदाता हैं. वहीं शाक्य. वोटरों की बात की जाए तो शाक्य समुदाय के 3 लाख वोटर हैं.  दलित वोट करीब डेढ़ लाख है। तो वहीं 1 लाख 10 हज़ार ब्राह्मण मतदाता हैं. 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.