Story Content
एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने 15 फरवरी के दिन वैभव रेखी संग सात फेरे लिए हैं। शादी के बाद दुल्हन के लिबास में उनकी जो तस्वीर पति वैभव के साथ नजर आई हैं। उसमें वो बेहद ही खूबसूरत और प्यारी लग रही हैं। लाल रंग की बनारसी साड़ी में दीया का बेहद ही गॉर्जियस लुक देखने को मिला है, जिसे देख आपका मन भी खुश हो जाएगा।
लाल रंग की बनारसी साड़ी को दिया ने अपनी शादी के लिए चुना है। वही, गोल्डन एंब्रॉयडरी के साथ रेड बनारसी साड़ी से दीया का लुक काफी एलीगेंट नजर आया है। इसके अलावा दीया मिर्जा की एक एंट्री करते हुए का वीडियो भी सामने आया जिसमें वो बेहद ही प्यारी लग रही थीं। यहां देखिए शादी से जुड़ी वीडियों और तस्वीरे-
शादी से पहले दीया ने अपनी मेहंदी की शानदार और प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। दीया ने यह तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर की थी और इसके साथ उन्होंने लिखा था कि प्यार।
इसके अलावा शादी से पहले दीया मिर्जा का घर भी सजा दिया गया था। शादी का फंक्शन बेहद ही प्राइवेट तरीके से हुआ, इसी वजह से घर के आसपास काफी सिक्यॉरिटी गार्ड्स तैनात किए गए थे। यहां देखिए दीया के घर की तस्वीर-
कुल मिलकर दीया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी में मेहमान 50 से भी कम हो गए थे। लोगों को शादी में शामिल होने के लिए पहले ही निमंत्रण भेज दिए गए थे। ये शादी पारंपरिक तरीके से हुई थी। इसके अलावा उनकी शादी में एक रजिस्ट्रार भी शामिल हुई थी और उनकी शादी का रजिस्ट्रेशन करवाया गया। आपको हम इस बात की जानकारी दे देते हैं कि दीया और वैभव के रिलेशनशिप के बारे में कोई भी नहीं जानता था। लेकिन जब दोनों की शादी करने की खबर इस वक्त सामने तो हर कोई हैरान रह गया।
Comments
Add a Comment:
No comments available.