झारखंड के धनबाद में जंगल काटने पहुंचे बीसीसीएलके अधिकारियों को जान बचाकर भागना पड़ा. ग्रामीणों ने उस पर हमला कर दिया.
झारखंड के धनबाद में जंगल काटने पहुंचे बीसीसीएलके अधिकारियों को जान बचाकर भागना पड़ा. ग्रामीणों ने उस पर हमला कर दिया. पथराव के बीच अधिकारियों को जान बचाकर भागना पड़ा. अधिकारियों ने वनों की कटाई से इनकार किया और कहा कि वे एक सर्वेक्षण करने के लिए घटनास्थल पर गए थे.
दरअसल, धनबाद के घनुडीह ओपी अंतर्गत बीसीसीएल के एरिया-10 की सीकेडब्ल्यू साइडिंग पर जंगल काटने के लिए पहुंची बीसीसीएल टीम का स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध किया. ग्रामीणों ने पथराव किया और बीसीसीएल अधिकारियों को मौके से खदेड़ दिया. अधिकारी किसी तरह जान बचाकर मौके से फरार हो गए.
ग्रामीणों ने बताया कि यहां 1100 परिवारों की आबादी है. बीसीसीएल बिना पुनर्वास के कोयला निकालने की मंशा से यहां के जंगल काट रहा है जबकि उनके पास वन विभाग की अनुमति नहीं है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बीसीसीएल जंगल काटकर अपने पांव पसार रही है. धीरे-धीरे यहां के निवासियों को जबरन भगा दिया जाएगा. जिसके बाद बीसीसीएल यहां से कोयले की खुदाई करेगी. बीसीसीएल पहले उनका सुरक्षित पुनर्वास कराएं, उसके बाद ही यहां विस्तार की अनुमति दी जाएगी.
वहीं, बीसीसीएल के अधिकारियों ने वनों की कटाई से इनकार किया और कहा कि वे एक सर्वेक्षण करने गए थे, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि सर्वे करने वाले अफसर पेलोडर लेकर क्यों पहुंचे थे. जबकि बीसीसीएल के पास वन विभाग से वनों की कटाई की अनुमति भी नहीं है. कुजामा कोलियरी के केशनंदी जंगल में पूर्व में बिना अनुमति के सैकड़ों पेड़ काटे गए.