जब कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसी शक्तिशाली टीम पर टेस्ट मैच में फॉलोऑन के बाद भी अभूतपूर्व जीत हासिल की.
भारतीय क्रिकेट इतिहास में कुछ पल ऐसे रहे हैं, जिसे हमेशा-हमेशा के लिए संयोए रखा जाएगा. इसमें एक यादगार पल साल 2001 में देखने को मिला था, जब कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसी शक्तिशाली टीम पर टेस्ट मैच में फॉलोऑन के बाद भी अभूतपूर्व जीत हासिल की. एक ऐसी जीत जिसने भारतीय क्रिकेट की तस्वीर को ही बदल कर रख दिया. इस जीत की मिठास आज तक महसूस की जाती है. तो साथ ही इस जीत का यादें भारतीय फैंस को सीना फुलाने का मौका देती हैं.
वीवीएस लक्ष्मण ने 2001 में खेली थी 281 की ऐतिहासिक पारी
भारत के लिए इस जीत के सबसे बड़े सूत्रधार रहे थे, वैरी-वैरी स्पेशल लक्ष्मण, यानी वीवीएस लक्ष्मण जिनकी ऐतिहासिक पारी ने इस टेस्ट मैच में तय मानी जा रही हार को यादगार जीत में तब्दील कर दिया. वीवीएस लक्ष्मण ने इस मैच में कभी ना भूलने वाली 281 रन की मैराथन पारी खेल मैच खेलकर ना सिर्फ फॉलोऑन टाल दिया, बल्कि भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत की पटकथा लिख डाली.