सात महिला पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मध्य दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस थाने में यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) की शिकायत दर्ज कराई है.
देश के मशहूर खिलाड़ियों ने एक बार फिर से भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है. आज विरोध प्रदर्शन का दूसरा दिन है. पहलवानों के शिकायत पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है. पुलिस ने खेल मंत्रालय द्वारा गठित जांच समिति से रिपोर्ट मांगी है. इस बीच विनेश फोगट ने कहा, 'बार-बार कोशिश करने के बावजूद सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है. हम न्याय मिलने तक यहीं खाएंगे और सोएंगे.
सभी पार्टियों का स्वागत है
इस बीच पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि, अभी शिकायत किए हुए 48 घंटे से ज्यादा हो गया मगर अभी तक FIR नहीं हुई है...इस बार सभी का स्वागत है. कोई भी पार्टी(भाजपा, कांग्रेस, AAP) आए, सभी का स्वागत है. पुनिया ने आगे कहा कि जब तक बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक हम यहां से नहीं जाएंगे.
पहलवानों के साथ न्याय होना चाहिए
वहीं पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाली कमेटी के सदस्य और पूर्व पहलवान योगेश्वर दत्त की इस पर प्रतिक्रिया आई हैं. उन्होंने कहा, पुलिस अपनी प्रक्रिया के हिसाब से काम करेगी. न्याय होना चाहिए. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को दे दी है, किसी को सज़ा देना और निर्दोष करार करना न्यायालय का काम है.
बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज
बता दें कि सात महिला पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मध्य दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस थाने में यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) की शिकायत दर्ज कराई है. इस साल की शुरुआत में भी पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ और अन्य ट्रेनर्स के खिलाफ विरोध किया था.