एक बार फिर आई नोटबंदी, अब नहीं छपेंगे 2000 के नोट

रिजर्व बैंक के एक फैसले ने एक बार फिर नोटबंदी की याद दिला दी है. आरबीआई के फैसले के मुताबिक 2000 रुपए का नोट अब वापस ले लिया जाएगा.

  • 287
  • 0

रिजर्व बैंक के एक फैसले ने एक बार फिर नोटबंदी की याद दिला दी है. आरबीआई के फैसले के मुताबिक 2000 रुपए का नोट अब वापस ले लिया जाएगा. 2000 रुपए के नोट की छपाई अब बंद की जा रही है. 30 सितंबर तक बैंक नोटों को वापस आरबीआई में जमा कराना होगा. 2000 रुपये के नोट 23 मई से 30 सितंबर तक बैंक में जमा कराये जा सकेंगे. शुक्रवार शाम आए इस बड़े फैसले के बाद कांग्रेस की ओर से बड़ी प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस नेता और प्रवक्ता जयराम रमेश ने ट्वीट किया.


जयराम रमेश का ट्वीट

अपने ट्वीट में जयराम रमेश ने कहा कि 'हमारे स्वयंभू विश्वगुरु की विशेषता. पहले कर्म करो, फिर सोचो. रमेश ने आगे लिखा कि '8 नवंबर 2016 के विनाशकारी तुगलकी फरमान के बाद इतनी धूमधाम से पेश किए गए 2000 रुपये के नोट अब वापस लिए जा रहे हैं'.

नोटों की छपाई बंद

वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी आरबीआई के 2000 के नोटों की छपाई बंद करने के फैसले पर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि आठ नवंबर 2016 का जिन्न एक बार फिर देश को डराने आया है. नोटबंदी का पहला कदम इस देश के लिए बहुत बड़ी आपदा बन गया है. पीएम ने 2000 के नए नोटों के फायदों पर देश को दिया उपदेश, आज जब छपाई बंद है तो उन सभी वादों का क्या हुआ?

आरबीआई की आधिकारिक घोषणा

काले धन पर लगाम लगाने के लिए पीएम मोदी ने 2016 में बड़ा फैसला लेते हुए 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का फैसला किया था. इस फैसले के बाद 2000 रुपए का नोट चलन में आ गया. हालांकि कुछ दिनों बाद ही 2000 रुपये का यह नोट बाजार में बहुत ही कम दिखने लगा. पिछले कुछ महीनों से ऐसा हो रहा था कि ये गुलाबी नोट बैंक-एटीएम में भी दिखाई नहीं दे रहा था. इस बीच कई बार 2000 रुपये के नोट को बंद करने का मामला सामने आया. लेकिन शुक्रवार यानी 19 मई को आरबीआई ने आधिकारिक तौर पर 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का फैसला किया है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT