दिल्ली-NCR की हवा आज भी बेहद खराब है दिल्ली और इसके इलाके में सांस लेना आसान नहीं है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है
दिल्ली-NCR की हवा आज भी बेहद खराब है दिल्ली और इसके इलाके में सांस लेना आसान नहीं है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सड़कों पर लोग प्रदूषण से बचने के लिए मास्क का पहने नजर आ रहे हैं. वायु प्रदूषण से सांस के मरीज को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सामान्य लोगों को भी इससे सामान्य और स्वस्थ लोगों की भी सांस फूलने, खांसी और आंखों में जलन जैसी दिक्कत हो रही है.
दिल्ली में प्रमुख स्थानों पर एक्यूआइ का स्तर
पुषा रोड 333
पंजाबी बाग 347
वजीरपुर 325
शादीपुर पश्चिमी दिल्ली 322
जहांगीर पुरी 371
अशोक विहार 357
RTO दिल्ली 314
आरके पुरम 355
लोधी रोड 299
वहीं NCR से सटे नोएडा में हालत बहुत खराब है. यहां हवा का स्तर 387 दर्ज किया गया है. वहीं सेक्टर 125 में सबसे कम 213 एक्यूआइ दर्ज किया गया है. वहीं सेक्टर 125 में सबसे कम 213 एक्यूआइ दर्ज किया गया है. गुरुग्राम और फरीदाबाद का भी यही हाल है. इससे समझा जा सकता है कि दिल्ली से सटे नोएडा की हवा कितनी खराब है
गुरुग्राम AQI
सेक्टर-51 242
सेक्टर-2 एमआइटी मानेसर 231
नोएडा AQI
सेक्टर- 116 302
सेक्टर- 125 213
सेक्टर- 1 279
सेक्टर- 62 38
फरीदाबाद AQI
सेक्टर 11 360
न्यू इंडस्ट्रियल टाउन 336
नाथू कॉलोनी 290