दिल्ली में अनलॉक 6 के चलते फिर खुलेंगे स्टेडियम-स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, क्या खुलेंगे स्कूल?

दिल्ली में अब लंबे वक्त के बाद फिर से कुछ चीजों पर रियायतें दी जाने वाली है, जिनमें स्टेडियम- स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स खोले जाना शामिल है.

  • 1625
  • 0

दिल्ली में कोरोना वायरस अब कंट्रोल होता हुआ नजर आ रहा है.  लगातार कोरोना के मामले 100 के अंदर इस वक्त आते हुए दिखाई दे रहे हैं. स्थिति इस वक्त सुधर रही है. इसी के चलते अब राजधानी में कई तरह की रियायतें दी जा रही है. दिल्ली के लोगों को कई पाबंदियों से मुक्ति दी जा रही है. अब अनलॉक 6 के चलते लोगों के लिए रियायतों का दायरा अब बढ़ा दिया गया है.

इस पूरे मामले में डीडीएमए ने बयान को जारी करते हुए कहा कि अब सरकार की ओर से स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को खोलने की परमिशन दे दी गई है. लेकिन फिर भी कोरोना के प्रोटोकॉल्स को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम को बिना दर्शकों के ही खोला जाएगा. ऐसे में इन जगहों पर स्पोर्ट्स इवेंट हो सकेंगे, लेकिन दर्शकों वहां जाकर उसका लुत्फ नहीं उठा सकेंगे.

अब कई तरह की रियायतें भले ही दी जा रही है लेकिन स्विमिंग पूल, स्पा और थिएटर अभी भी बंद हैं. इन्हें खोलने जाने की मांग तो काफी समय से चल रही है, लेकिन फिलहाल इन्हें बंद ही रखा जाएगा. वही, दिल्ली में तमाम स्कूल भी बंद रहने वाले है. सरकार इस वक्त ये प्रयास कर रही है कि कहीं पर भी ज्यादा लोगों को इक्ट्ठा नहीं कराया जाए.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT