Story Content
भारत में लगातार कोरोना वायरस के नए मामले कम हो रहे हैं. रविवार को संक्रमण के 43 हजार नए मामले सामने आए. वहीं 50 दिन से ज्यादा समय तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए मामलों से ज्यादा रही. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 43,071 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान जानलेवा वायरस से 955 मरीजों की जान जा चुकी है. देश में अब तक 4 लाख (4,02,005) से ज्यादा लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.
दिल्ली
में 94
नए मामले
राजधानी दिल्ली में
आज कोरोना संक्रमण के नए मामलों में मामूली बढ़त दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों
के दौरान शहर में 94 लोग
कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं. दिल्ली में इन नए मामलों के साथ अब कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वालों
की कुल तादाद 14 लाख 34 हज़ार 554 हो
गई है. नए मामलों के साथ-साथ एक्टिव केस भी तेजी से घट
रहे हैं. भारत में सक्रिय मामले घटकर 4,85,350 हो गए हैं, जो कुल मामलों का 1.59 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार,
पिछले 24 घंटों के दौरान 52,299 मरीज ठीक हुए हैं
जबकि कुल 2,96,58,078 लोग अब तक वैश्विक
महामारी को हराने में सफल रहे हैं.
रिकवरी रेट
पिछले 24 घंटों में लगातार 52वें दिन ठीक हुए
मरीजों की संख्या नए मामलों की संख्या से अधिक हो गई है. रिकवरी रेट बढ़कर 97.09 फीसदी हो गया है.
साप्ताहिक संक्रमण दर वर्तमान में 2.44 प्रतिशत है जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.34 प्रतिशत है, जो लगातार 27वें दिन 5 प्रतिशत से कम रही.
Comments
Add a Comment:
No comments available.