Story Content
कई दिनों से मर्डर केस में फरार चल रहे ओलंपिक मेडल विजेता और पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने ये शानदार काम किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उनकी गिफ्तारी का काम किया है. सामने आई जानकारी के मुताबिक स्पेशल सेल ने सुशील के साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: 31 मई तक Uttar Pradesh में बढ़ा दिया गया Lockdown, जानिए किन चीजों पर मिली है छूट
ओलांपिक विनर पहलवान लगातार पुलिस को चकमा देने का काम कर रहे थे, सामने आई जानकारी के मुताबिक सुशील कुमार अलग-अलग नंबरों से अपने करीबियों के संपर्क में बना हुआ था. पुलिस की कई टीमें सुशील कुमार की तलाश में लगी हुई थी. लेकिन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार कर ही लिया.
ये भी पढ़ें: Alert: ज्यादा Steroid लेने से नहीं बल्कि इस बड़ी वजह से भी हो सकता है Black Fungus
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहलवान पर 1 लाख रूपये का इनाम तक घोषित किया गया है, जबकि उनके साथी अजय पर 50 हजार का इनाम घोषित था. दरअसल इंस्पेक्टर शिवकुमार और इंस्पेक्टर कर्मबीर के नेतृत्व वाली स्पेशल सेल ने पहलवान को गिरफ्तार कर लिया है. इस टीम को एसीपी अत्तर सिंह देख रहे थे. दरअसल सुशील कुमार पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 23 साल के पहलवान सागर राणा की हत्या का आरोप लगा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.