Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

रिंकू शर्मा हत्या: राम मंदिर से जुड़ा था मामला, पुलिस-परिवार ने बताई मर्डर की अलग-अलग वजह

दिल्ली के मंगोलपुरी में हत्या की एक ऐसी घटना इस वक्त सामने आई है जिसने सभी लोगों को हैरानी में डाल दिया है। यहां जानिए उस हत्या की क्या रही वजह और क्यों सभी पार्टियों ने की सख्त सजा की मांग।

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 12 February 2021

दिल्ली के मंगोलपुरी में हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है। बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या पर इस वक्त जबरदस्त तरीके से घमासान देखने को मिल रहा है। इस मामले को लेकर बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद की तरफ से ये आरोप लगाया गया है कि राम मंदिर निर्माण से ताल्लुक होने की वजह से इस हत्या को अंजाम दिया गया है। इतना ही नहीं परिवार वालों की तरफ से भी यहीं आरोप लगाया गया है। 

इस मामले को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि देर रात मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा नाम के एक युवक की चार लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी है। इस मामले में पुलिस का ये कहा है कि रिंकू के दोस्त ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया है। हत्या क्यों की गई इसके बारे में ये चीज सामने आई है कि बर्थडे पार्टी में रेस्टोरेंट खोलने को लेकर हुए विवाद के चलते हत्या की गई थी। फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान जाहिद, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद इस्लाम और मोहम्मद मेहताब के तौर पर हुई है। मेहताब क्लास 12वीं में पढ़ता है, जबकि दानिश और इस्लाम दर्जी हैं और जाहिद एक कॉलेज का स्टूडेंट है। रिंकू के परिवार वालों ने इस बात का दावा ने किया कि इसके पीछे मजहबी नफरत से भरी एक खतरनाक मानसिकता है, जिसका परिणाम रिंकू की हत्या है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक ऐसे हुई हत्या

इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने अपनी बात रखते हुए कहा कि रिंकू शर्मा का एक जन्मदिन की पार्टी में रेस्टोरेंट को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह जब पार्टी से अपने घर जा रहा था तभी दानिश ने उसे रोक लिया और उसके बाद उनके बीच नोकझोक शुरू हो गई। नोकझोक के वक्त ही दानिश ने अपने दोस्त के साथ मिलकर रिंकू पर हमला कर दिया और चाकू गोद दिया।

परिवार वालों ने बताई हत्या की अलग ही वजह 

वहीं, रिंकू के भाई की माने तो रिंकू बुधवार की शाम को इलाके में ही एक जन्मदिन की पार्टी में गया था। जब वो पार्टी से लौट रहा था उसी दौरान घर के पास एक पार्क जो मौजूद था उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक और उसके कुछ साथियों ने उसे पकड़ लिया था। वहीं पर उनकी लड़ाई हुई और ये मामला इतना बढ़ गया कि रिंकू भाग के घर आ गया।  आरोपी पीछा करते हुए घर तक आ गए और जमकर उसकी पिटाई की और चाकू से हमला कर दिया। बाद में रिंकू की अस्पताल मौत हो गई। इस दौरान चाकू रिंकू की पीठ पर ही था। इसके साथ ही ये आरोप है कि हमले के दौरान हमलवारों ने रिंकू के घर एलपीजी सिलेंडर भी खोल दिया। रिंकू एक निजी अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के तौर पर काम किया करता था।

बीजेपी-आप के नेताओं का ये है कहना

इसके अलावा दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता का कहना है कि 'देश की राजधानी में हुई घटना से मन अत्यंत दुखी है. श्रीराम मंदिर हेतु समर्पण निधि एकत्र करने पर एक युवक की विशेष समुदाय द्वारा हत्या कर दी गयी, मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और दिल्ली पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग भी करता हूं। 

इसके अलावा आप पार्टी की तरफ से कहा गया है कि जिन्होंने भी इस अपराध को अंजाम दिया है। उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए, उन्हें जेल में डालनाचाहिए और हिंदुस्तान के कानून में जो भी सबसे कठिन धारा है, उसके हिसाब से कार्रवाई होनी चाहिए। आप पार्टी का ये भी कहना है कि इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश न की जाए, धार्मिक मामला भी न  बनाया जाए और जो भी दोषी हो उसे फांसी की सजा दी जाए।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.