दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बार छठ पूजा को बड़े धूमधाम से मनाएगी. सीएम ने ऐलान किया कि दिल्ली में 1100 जगहों पर सामूहिक संस्थानों पर छठ पूजा मनाई जाएगी और इस पर दिल्ली सरकार 25 करोड़ रुपए खर्च करेगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बार छठ पूजा को बड़े धूमधाम से मनाएगी. सीएम ने ऐलान किया कि दिल्ली में 1100 जगहों पर सामूहिक संस्थानों पर छठ पूजा मनाई जाएगी और इस पर दिल्ली सरकार 25 करोड़ रुपए खर्च करेगी.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में छठ पूजा बहुत छोटे स्तर पर मनाई जाती थी. 2014 में केवल 69 स्थानों पर दिल्ली सरकार द्वारा छठ पूजा का आयोजन करती थी और इसके लिए 2.50 करोड़ रुपये खर्च करती थी लेकिन 2014 में जब हमारी सरकार बनी तो हमने इस त्योहार को बड़े पैमाने पर मानने का फैसला किया.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा,‘30 और 31 अक्तूबर को छठ का त्योहार है, दो साल से कोरोना की वजह से हम सार्वजनिक रूप से बड़े स्तर पर दिल्ली में छठ पूजा का आयोजन नहीं हो पाया लेकिन इस बार हम सब लोग मिलकर, पूरा देश छठी मैया और सूर्य भगवान की पूजा करेंगे, सब लोगों के स्वास्थ्य, सब लोगों की तरक्की के लिए हम आशीर्वाद मांगेगे.’
हम सब पूरे परिवार के साथ मनाएंगे छठ
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘दो साल से आप लोग घरों में बंद थे कोरोना की वजह से, इसलिए इस बार आप सब पूरे परिवार के साथ छठ पूजा मनाएं इसके लिए हमने बहुत तैयारियां की हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस हमारा पूरा सहयोग कर रही है. चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.’दिल्ली सीएम ने कहा, ‘सब जगह साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा, पीने के पानी का पूरा प्रबंध किया जाएगा. एंबुलेंस, फर्स्ट एड का प्रबंध किया जाएगा.’