दिल्ली: लॉकडाउन का ऐलान होते ही ठेकों पर भीड़, शराब लेने पहुंची महिला ने दी अजीब हेल्थ टिप

दिल्ली में लॉकडाउन आज रात 10 बजे से लागू हो जाएगा, जानिए इससे पहले कैसे शराब की दुकानों पर उमड़ पड़ी भीड़. इस महिला का वीडियो देख हर कोई हुआ हैरान.

  • 1437
  • 0

कोरोना के भयानक रूप को देखने के बाद दिल्ली में लॉकडाउन लग दिया गया है. ये लॉकडाउन आज रात यानी सोमवार रात दस बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक जारी रहने वाला है. सीएम अरविंद केजरीवल ने जैसे ही इसकी घोषणा की दिल्ली के बाजारों में तो तूफान से पैदा हो गया. दिल्ली के गोल मार्केट इलाके में तो जबरदस्त तरीके से शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. यहां लोग एक-एक पेटी शराब लेकर जा रहे हैं. इतना ही नहीं, बल्कि दरियागंजा और बाकी क्षेत्रों के कुछ ऐसे ही हाल देखने को मिल रहे हैं. शराब के ठेकों पर तो भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज रात से 26 अप्रैल तक संपूर्ण कर्फ्यू लागू, एक हफ्ते के लिए होगी सख्त पाबंदियां

गोल मार्केट की दुकानों पर तो इस कदर भीड़ उमड़ पड़ी है जैसे कि पुलिस को यहां क्राउड मैनेजमेंट करना पड़ रहा है. बता दें कि पिछले साल भी लॉकडाउन के चलते ऐसी ही हलचल देखने को मिली थी. गोल मार्केट की दुकानों पर तो इस कदर भीड़ उमड़ पड़ी है जैसे कि पुलिस को यहां क्राउड मैनेजमेंट करना पड़ रहा है. 

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में खुद को ऐसे वित्तीय तौर पर सुरक्षित रख सकते हैं आप, बुरे वक्त में आएगा ये काम

वही, एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से छा रहा है जिसमें शराब की दुकान पर लगी भीड़ के बीच महिला ने कहा कि वो यहां शराब लेने आई है, क्योंकि इसमें एल्कोहल है ये फायदा करेगा. इंजेक्शन फायदा नहीं करेगा. एल्कोहल ज्यादा फायदा करेगी. जितने लोग दारू पीएंगे, उतने ही लोग  सही रहेंगे. महिला ने कहा कि हमें दवाई से कोई असर नहीं होगा, सिर्फ पैग से ही असर होगा. मैं 35 साल से पी रही हूं, मैंने कोई दूसरी डोज कभी नहीं ली. हम यही लेते हैं, एक पैग रोज का और उसमे ही हमारी डोज चलती है. बता दें कि पिछले साल भी लॉकडाउन के चलते ऐसी ही हलचल देखने को मिली थी. 

यहां देखिए महिला का पूरा वीडियो...

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT