Delhi Gas leak: नारायणा के MCD स्कूल तक गैस लीकेज पहुंचने से 23 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, दो की हालत गंभीर

Gas leak News: दिल्ली के नारायणा स्थित नगर निगम स्कूल में गैस लीकेज पहुंचने से 23 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नारायणा के MCD स्कूल तक गैस लीकेज पहुंचने से 23 बच्चों की तबीयत बिगड़ी
  • 295
  • 0

Gas leak in Delhi: दिल्ली के नारायणा में रेलवे लाइन के करीब एक नगर निगम स्कूल तक गैस लीकेज पहुंचने से 23 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है. फौरन उनको अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है. 8 बच्चे आचार्य भिक्षु अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी स्थिति स्टेबल है. वहीं, 15 बच्चे को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया हैं, जिनमें से 2 बच्चे Anxious हैं, Oxygen पर है. इसकी जानकारी दिल्ली एमसीडी की मेयर शैली ओबेरॉय ने दी है. 

गैस लीकेज के कारणों की जांच के आदेश: ओबेरॉय

मेयर शैली ओवेरॉय ने ट्वीट कर लिखा, दिल्ली के नारायणा में रेलवे लाइन के करीब एक नगर निगम स्कूल तक गैस लीकेज पहुंचने से 23 बच्चों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है. 8 बच्चे आचार्य भिक्षु अस्पताल में भर्ती हैं, स्थिति स्टेबल है. 15 बच्चे RML अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 2 बच्चे Anxious हैं, Oxygen पर है. डाक्टर उन पर नजर बनाए हुए हैं. ओबेरॉय ने आगे कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता बच्चों का स्वास्थ्य है. गैस लीकेज क्यों हुआ, कहां से हुआ, इस पर व्यापक जांच के निर्देश दिए जा चुके हैं.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT