Story Content
दिल्ली की तिहाड़ जेल में कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक जेल के बैरक नंबर तीन में गैंगस्टर की हत्या की गई है. परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है, वहीं पुलिस का कहना है कि अंकित की मौत कैदियों के बीच हुई मारपीट में हुई थी. आठ से ज्यादा हत्याओं के मामले में अंकित इनाम बदमाश था.
ये भी पढ़े: Tokyo Olympics: सेमीफाइनल में हारीं लवलीना, कांस्य पर कब्जा
गैंगस्टर के परिजनों का आरोप है कि कल जेल अधिकारी मीना ने अंकित से मोबाइल छीन लिया. जिसके बाद मीना और अंकित में हाथापाई हो गई. हाथापाई के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, पुलिस का कहना है कि कैदियों के बीच मारपीट हुई थी. लड़ाई में अंकित की मौत हो गई. बता दें कि अंकित को स्पेशल सेल ने मई 2020 में पकड़ा था. उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, हत्या के प्रयास, अपहरण समेत 2 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज थे.
ये भी पढ़े: Delhi Cantt: पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी, बोले- न्याय मिलने तक साथ खड़ा हूं
Comments
Add a Comment:
No comments available.