सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी कोरोना पॉजिटिव हो गई. जानिए इसके बाद खुद क्या करते दिखे अरविंद केजरीवाल.
सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी कोरोना पॉजिटिव हो गई. पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सीएम ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है. जानकारी की माने तो अरिवंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है. जब कि सीएम खुद क्वारनटीन में चले गए हैं. अरविंद केजरीवाल को पिछले साल जून में भी कोरोना से संबंधित कुछ शिकायतें हुई थी, हालांकि उस वक्त उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. दिल्ली में मौजूदा स्थिति के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार एक्टिव हैं और बैठकों के साथ कई जगहों का दौरा भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़े:ऑक्सीजन सिलेंडर और अस्पताल में बेड, जानिए उन वेबसाइट के बारे में यहां जो मरीजों के आ रही हैं काम
दिल्ली के अंदर हजारों की संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे है, यही वजह है कि अस्पतालओं में बेड्स की कमी देखने को मिल रही है. जबकि ऑक्सीजन की भी किल्लत आई है. अब राज्य सरकार की तरफ से तेजी से अस्थाई अस्पताल बनाए जा रहे हैं और बेड्स की संख्या को बढ़ाया जा रहा है. कोरोना को देखते हुए ही दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगा हुआ है. जोकि 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल: मां बज्रेश्वरी मंदिर में किया गया सबसे बड़ा दान, 4.5 किलो चांदी और 30 किलो चांदी से सजाया सिंहासन
वही, राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में बिस्तरों की कमी के बाद दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया. दिल्ली सरकार ने कॉमनवेल्थ विलेज में हॉस्पिटल बनाया है. इस हॉस्पिटल में 436 बिस्तर उपलब्ध हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने खुद इसकी जानकारी दी है.