साकेत कोर्ट में गोली की घटना पर बोले सीएम केजरीवाल, नहीं सँभलता तो LG को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए ताकि कोई...!

साकेत कोर्ट में गोली चलने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, नये LG साब के आने के बाद दिल्ली की क़ानून व्यवस्था लगातार बद से बदतर होती जा रही है. कोर्ट में गोलियां चल रही हैं. पुलिस 350 करोड़ के भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.

  • 310
  • 0

राजधानी दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में शुक्रवार को एक महिला को उसके पति ने गोली मार दी. महिला का उसके पति से पैसे को लेकर कुछ विवाद चल रहा है. आरोपी ने वकील के ड्रेस में कोर्ट परिसर में पहुंचा था. जैसे ही महिला वहां पहुंची उसने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई. गोली चलने के बाद परिसर में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. मौके पर पुलिस मौजूद है. अब इस घटना को आम आदमी पार्टी सियासी रंग देने की कोशिश कर रही है. 

सीएम ने एलजी पर बोला हमला

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'दिल्ली में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. दूसरों के कामों में अड़चन करने और हर बात पर गंदी राजनीति करने की बजाय सबको अपने अपने काम पर ध्यान देना चाहिये, और अगर नहीं सँभलता तो इस्तीफ़ा दे देना चाहिए ताकि कोई और कर ले. लोगों की सुरक्षा रामभरोसे नहीं छोड़ी जा सकती.'

कानून व्यवस्था बद से बदतर: सौरभ भारद्वाज 

वहीं, साकेत कोर्ट में गोली चलने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, नये LG साब के आने के बाद दिल्ली की क़ानून व्यवस्था लगातार बद से बदतर होती जा रही है. कोर्ट में गोलियां चल रही हैं. पुलिस 350 करोड़ के भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT