Delhi News: सिसोदिया का जिक्र कर मंच पर रो पड़े केजरीवाल, बोले- 'अगर वह अच्छी पढ़ाई नहीं दे रहा होता....'

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बनावा इलाके के एक कार्यक्रम में मनीष सिसोदिया को याद कर भावुक हो गए.

  • 278
  • 0

Delhi Politics: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दरियापुर गांव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्कूल आफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का बुधवार को उद्घाटन किया. इस दौरान लोगों को संबोधित भी किया. तभी सिसोदिया को याद करते हुए मच पर ही अरविंद केजरीवाल भावुक हो गए. दरअसल अरविंद केजरीवाल लोगों को सिसोदिया के बारे में बता रहे थे. तभी वह भावुक हो गए और उनका गला भर आया. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि आज मनीष सिसोदिया की बड़ी याद आ रही है. यह सब उनका सपना था. 

'बीजेपी ने अच्छे आदमी को जेल में डाल दिया': केजरीवाल 

सीएम केजरीवाल इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह (बीजेपी) चाहती है कि शिक्षा क्रांति को खत्म कर दिया जाए, लेकिन हम नहीं होने देंगे. मनीष जी ने इसकी शुरुआत की थी. उनका सपना था बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले. लेकिन बीजेपी को यह सब पसंद नहीं आया. इतने अच्छे आदमी को जेल में डाल दिया. 

देश में डाकू घूम रहे हैं उनको नहीं पकड़ते:  केजरीवाल 

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, देश में इतने बड़े-बड़े डाकू घूम रहे हैं, उनको नहीं पकड़ते. उनको मनीष सिसोदिया को इसलिए जेल में डालना है कि वह अच्छे स्कूल बना रहा है, बच्चों को अच्छी पढ़ाई दे रहा है.' 'अगर आज मनीष सिसोदिया अच्छी पढ़ाई नहीं दे रहा होता, अच्छे स्कूल नहीं बना रहा होता तो उसको जेल में नहीं भेजते. किसी हालत में जेल में नहीं भेजते.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT