Story Content
महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश के कारण लोग परेशान हो रहे थे कि, भीषण बारिश ने बाढ़ का कहर लाकर लोगों की परेशानी बढ़ा दी. भूस्खलन से 6 जिलों में भारी तबाही हो चुकी है. राज्य के राहत व पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार के द्वारा मंगलवार को जानकारी दी गई थी कि बाढ़ और भूस्खलन हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 209 हो गई है,जबकि 8 लोग लापता है अभी उन्हें ढूंढा जा रहा है.
ऐसे इलाकों में जहां बाढ़, भूस्खलन की वजह से मुसीबत में आए इलाकों में एनडीआरएफ की 18 और सेना की तीन टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है. मंत्री ने कहा कि गाडगिल समिति ने कोंकण क्षेत्र को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया है। अगर यहां के प्राकृतिक वैभव से छेड़छाड़ की गई तो ऐसी आपदा का सामना करना पड़ेगा। राज्य के छह जिलों में बाढ़ और भूस्खलन से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.