एक छात्रा की मां ने अपने सहपाठी को जहर देकर मार डाला. महिला इस बात से चिढ़ गई कि लड़का हमेशा शैक्षणिक और पाठ्येतर गतिविधियों में अव्वल रहा और उसकी बेटी पीछे छूट गई.
Story Content
स्कूलों में बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा आम है और उनके माता-पिता भी अक्सर इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि बच्चों को अच्छे अंक मिले. लेकिन पुडुचेरी में होड़ का एक भयावह मामला सामने आया है, जहां एक छात्रा की मां ने अपने सहपाठी को जहर देकर मार डाला. महिला इस बात से चिढ़ गई कि लड़का हमेशा शैक्षणिक और पाठ्येतर गतिविधियों में अव्वल रहा और उसकी बेटी पीछे छूट गई. दोनों बच्चे आठवीं में पढ़ते थे.
सरकारी अस्पताल में भर्ती
महिला बच्चों के स्कूल पहुंची थी और एक चौकीदार से कहा था कि वह मणिकंदन की मां है. महिला ने चौकीदार को सॉफ्ट ड्रिंक्स की दो बोतल दी और कहा कि मेरे बेटे को दे दो. सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद चौकीदार ने वो बोतलें मणिकंदन को दे दीं. छात्र ने उन सॉफ्ट ड्रिंक्स को यह सोचकर पी लिया कि वे उसकी माँ द्वारा भेजे गए हैं. लेकिन जब वह घर पहुंचा तो उसे उल्टियां होने लगीं. इसके बाद बच्चे के माता-पिता उसे अस्पताल ले गए और इलाज के बाद घर ले गए. लेकिन शनिवार को वह फिर से बीमार पड़ गया और रात में उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. लेकिन अपनी मृत्यु से पहले, मणिकंदन ने अपनी मां से कहा कि उसने चौकीदार को दी गई सॉफ्ट ड्रिंक्स पी ली. इस पर मां को लगा कि कुछ गलत हो गया है और फिर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई.
सॉफ्ट ड्रिंक में मिलावट
एसएसपी लोकेश्वर ने कहा कि पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और पता चला कि सग्यरानी ने ये ड्रिंक दी थी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने जांच के दौरान बताया कि महिला ने सॉफ्ट ड्रिंक्स में कुछ मिला दिया था, जिससे छात्रा को दस्त की शिकायत हुई और उसे लगातार उल्टी होने लगी. जब यह मामला सामने आया तो लोग हैरान रह गए कि आखिर कोई महिला स्कूल प्रतियोगिता के नाम पर बच्चे की हत्या कैसे कर सकती है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.