अगर आप बारिश के मौसम में पहाड़ों पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो दार्जिलिंग घूमने का प्लान बनाएं. यहां के पहाड़ों की खूबसूरती आपके मन को बहुत भाती है.
अगर आप बारिश के मौसम में पहाड़ों पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो दार्जिलिंग घूमने का प्लान बनाएं. यहां के पहाड़ों की खूबसूरती आपके मन को बहुत भाती है. हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ों की तुलना में यहां भीड़ भी काफी कम है. अगर आप शांति चाहते हैं, तो इससे बेहतर कोई जगह नहीं है. दार्जिलिंग में ऐसी कई खास जगहें हैं, जहां आपको जरूर जाना चाहिए, आइए जानते हैं दार्जिलिंग के सबसे अच्छे पर्यटन स्थल कौन से हैं?
दार्जिलिंग में बेस्ट टूरिस्ट प्लेस
मानसून में आप टॉय ट्रेन के खूबसूरत सफर का मजा ले सकते हैं. यह ट्रेन कई तरह के संग्रहालयों से होकर गुजरती है.
इसके बाद ग्लेनरी और केवेंटर में नाश्ता करें. यहां आप शहर की मशहूर बेकरी और नाश्ते का लुत्फ उठा सकते हैं. इस बेकरी में सैंडविच और रेड वेलवेट केक जरूर ट्राई करें.
अगर आप दार्जिलिंग गए हैं तो यहां रोपवे का अनुभव करना न भूलें. आपको यह छोटी सी यात्रा बहुत पसंद आ सकती है.
दार्जिलिंग से सटे ऑब्जर्वेटरी हिल जरूर जाएं, जहां आप कुछ पसंदीदा स्नैक्स खाते हुए बर्फ से ढके पहाड़ों का आनंद ले सकते हैं.
इनके साथ ही आप दार्जिलिंग में चिड़ियाघर, जापानी मंदिर और पीच पगोडा जैसी जगहों की सैर भी कर सकते हैं. आप यहां के चिड़ियाघर में हिमाचली जानवरों को देख सकते हैं, जो आपकी यात्रा को काफी सुखद बना सकते हैं.
रखें कुछ बातों का ध्यान
दार्जिलिंग में आपको बाकी सैलानियों की तरह बहुत ही कम भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे में यहां टॉय ट्रेन की बुकिंग के दौरान आपको ज्यादा भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके साथ ही इस मौसम में होटल, शॉपिंग और ट्रांसपोर्ट की डील भी काफी अच्छी होती है.