Story Content
असम में पिछले 48 घंटों में आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई है. यहां 592 गांवों के करीब 20 हजार लोग इस प्राकृतिक घटना से प्रभावित हुए हैं. वहीं, इस घटना में अचानक 8 लोगों की मौत हो गई है.
टिंगथोंग में भीषण तूफान में 4 की मौत
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट में बताया गया कि 14-15 अप्रैल के बीच राज्य के कई जिलों से आए तूफान से करीब 8 लोगों की मौत हुई है. डिब्रूगढ़ जिले के टिंगथोंग इलाके से चार लोगों की मौत हुई है. जबकि 3 मौत बारपेटा जिले से और 1 गोलपारा जिले से हुई है.
बांस उखड़ने से नाबालिग की मौत
एएसडीएमए की रिपोर्ट के मुताबिक, असम के गोलपाड़ा, बारपेटा, डिब्रूगढ़, कामरूप समेत जिले के 592 गांवों में कुल 20,286 लोग भीषण तूफान से प्रभावित हुए हैं. डिब्रूगढ़ जिले के टिंगखोंग इलाके में बांस के पेड़ उखड़ने से एक नाबालिग लड़की समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि गोलपारा जिले के मटिया इलाके में एक 15 वर्षीय लड़के की करंट लगने से मौत हो गई.
Comments
Add a Comment:
No comments available.