Story Content
मौसम में खलबली मच गई है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार कार्निकोबार से करीब 170 किमी पश्चिम में शनिवार यानी आज सुबह 11.30 बजे से दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर डिप्रेशन बना हुआ है. वहीं यह 8 मई तक एक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा.
आईएमडी की चेतावनी
आपको बता दें कि, आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा है कि दाब के क्षेत्र उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में दबाव के बदलने व पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. मिली जानकारी के अनुसार, इसके 10 मई तक तट पहुंचने की संभावना है. इतना ही नही उनका यह भी कहना है कि फिलहाल यह कहां दस्तक देगा कुछ कहा नहीं जा सकता. महापात्र ने कहा कि हमारा अनुमान है चक्रवाती तूफान के दौरान हवा की गति 80-90 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी
तीन जिलों में अलर्ट
मिली जानकारी के अनुसार, ओडिशा सरकार ने मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए आपदा मोचन बल और दमकल सेवाओं को तैयार रहने को कहा है. यहां पिछले तीन साल में गर्मियों के मौसम में चक्रवाती तूफान आए थे. 2019 में फानी, 2020 में अम्फान और 2021 में यास तूफान आया था. अग्निशम सेवा के महानिदेशक संतोष कुमार उपाध्याय ने कहा है कि हमने 30 जिलों के यूनिट को अलर्ट कर दिया है. दक्षिणी जिलों में अधिक असर पड़ सकता है. इसलिए हमने अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.