छठ घाट बनाने गए युवक को मगरमच्छ ने निगला, मची अफरा तफरी

बिहार में श्रावणी मेले के दौरान सुल्तानगंज में मगरमच्छ का खौफ देखने को मिला. लेकिन अब छठ पूजा से पहले मुजफ्फरपुर में मगरमच्छ का खौफ साफ नजर आ रहा है.

  • 547
  • 0

बिहार में श्रावणी मेले के दौरान सुल्तानगंज में मगरमच्छ का खौफ देखने को मिला. लेकिन अब छठ पूजा से पहले मुजफ्फरपुर में मगरमच्छ का खौफ साफ नजर आ रहा है. जिले में बागमती नदी के किनारे बसे गांव में मगरमच्छ का खौफ साफ नजर आ रहा है. यहां छठ पूजा का हिस्सा बनाते हुए मगरमच्छ ने एक युवक को निगल लिया. इसके बाद मौके पर मौजूद लोग वहां से भाग गए.

बागमती नदी

दरअसल 30 अक्टूबर को छठ पूजा के पहले अर्घ को लेकर बागमती नदी के किनारे घाट बनाने और सफाई का काम ग्रामीण कर रहे थे. सफाई के बाद 25 वर्षीय श्रवण कुमार नहाने के लिए नदी में उतरे थे. जबड़े में नहाने आए युवक का पैर मगरमच्छ ने पकड़ लिया. मगरमच्छ को देख घाट की सफाई कर रहे अन्य लोग डर के मारे भाग गए. जिसने मगरमच्छ के डर से युवक को बचाने की कोशिश तक नहीं की.

मगरमच्छ की भागने की कोशिश

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना से पहले भी एक बार एक मछुआरे को भी मगरमच्छ ने भागने की कोशिश की थी लेकिन उसकी जान बच गई थी. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से नदी में मगरमच्छ देखे जा रहे हैं. ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है कि नदी में एक से अधिक मगरमच्छ मौजूद हैं. इस घटना से ग्रामीण सहमे हुए हैं. इस हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से मगरमच्छ से सावधान रहने को कहा. पुलिस ने स्थानीय लोगों को नदी के पास न जाने की हिदायत दी है और छठ के दौरान भी नदी से दूर रहने को कहा है. इस घटना के बाद अब रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है. टीम पहुंचने के बाद शव की तलाश करेगी और मगरमच्छ का भी पता लगाएगी. मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद रिहायशी इलाकों से गहरी नदी में छोड़ा जाएगा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT