श्रीलंका में लोग पिछले कई दिनों से सड़कों पर हैं. ये लोग देश की बदहाली का विरोध कर रहे हैं. इन विरोध प्रदर्शनों ने आज एक नया मोड़ ले लिया. आज पुलिस फायरिंग में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई.
श्रीलंका में लोग पिछले कई दिनों से सड़कों पर हैं. ये लोग देश की बदहाली का विरोध कर रहे हैं. इन विरोध प्रदर्शनों ने आज एक नया मोड़ ले लिया. आज पुलिस फायरिंग में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. आपको बता दें कि देश के मौजूदा हालात को लेकर सैकड़ों लोग राष्ट्रपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. आज जब प्रदर्शनकारी बेकाबू हो गए तो पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इस बीच, प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए चलाई गई गोली में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नवजात बेटे का निधन, ट्वीट करके शेयर की जानकारी
देश के कई विशेषज्ञ यहां की आर्थिक बदहाली की वजह चीन को बता रहे हैं. वहीं श्रीलंकाई क्रिकेट से जुड़ी हस्तियों का कहना है कि इस मुश्किल घड़ी में अगर कोई देश के काम आया है तो वह है भारत. भारत ने श्रीलंका को करीब ढाई अरब रुपये की आर्थिक मदद दी है. खाद्य सामग्री के अलावा कई चीजें सहायता के तौर पर श्रीलंका भी भेजी गई हैं.
VIDEO: Protests in Sri Lanka amid painful economic downturn.
— AFP News Agency (@AFP) April 19, 2022
A severe fuel shortage has sparked spontaneous protests across Sri Lanka, with tens of thousands of angry motorists burning tyres and blocking a major road leading into the capital, police and local officials say pic.twitter.com/ay4t2Ah0ct