बिहार: सीवान में अंधाधुंध फायरिंग, 3 की हुई मौत

बिहार के सीवान में अपराधियों ने तांडव मचा दिया है

  • 916
  • 0

बिहार के सीवान में अपराधियों ने तांडव मचा दिया है. सीवान में दिनदहाड़े 4 लोगों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिसकी वजह से मौके पे ही 3 लोगों की मौत हो गयी, सीवान के महाराजगंज में  यह वारदात हुई है. जहां पर बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करना शूरु  कर  दिया था. जिसके कारण रामप्रीत मोड़ और राजेंद्र चौक के पास हुई इस वारदात में 4 लोगों को गोलियां लगी हैं.  जिनमें से 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोग की हालत अभी गंभीर है. सीवान में  दिनदहाड़े हुई इस घटना से शहर में दहशत का माहौल बन गया  है. अपराधियों द्वारा की गयी ये वारदात सीवान पुलिस के लिए चुनौती की तरह है.


इस वारदात में घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है और मारे गए लोगों की पहचान महराजगंज थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव के रहनेवाले सुदामा यादव और रुकुन्दीपुर गांव के अरमान अंसारी के रूप में हुई है. वहीं घायलों में एक की पहचान महराजगंज थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के मनीष कुमार के रूप में हुई है. जबकि दूसरे घायल की पहचान अभी नहीं हो सकी है.


आपको बता दें बिहार के सीवान में दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोग काफी डरे हुए है,और इस घटना से ये भी साबित हो गया है कि सीवान में अपराधी एक दम बेखौफ हो गए हैं और बदमाशों में पुलिस का दर नहीं है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT