Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

क्रिकेटर लाहिरू थिरिमाने हुए हादसे का शिकार, अस्पताल में हुए भर्ती

खेल जगत से इस समय निराशाजनक खबर आ रही है, जहां श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने का भयानक कार एक्सीडेंट हो गया है।

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खेल - 14 March 2024

खेल जगत से इस समय निराशाजनक खबर आ रही है, जहां श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने का भयानक कार एक्सीडेंट हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, इस हादसे के कारण क्रिकेटर की गाड़ी बुरी तरह से तहस-नहस हो गई है। इतना ही नहीं लोकल पुलिस ने यह बताया है कि, अनुरादापुर के थ्रीपाने मैं श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर लाहिरू की गाड़ी हादसे का शिकार हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, थिरिमाने की कार एक मिनी ट्रक से टकरा गई थी, इस दौरान गाड़ी का आगे का हिस्सा बुरी तरह से टूट-फूट गया है। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि, खिलाड़ी को गंभीर चोटे आई जिसके बाद जल्दबाजी में उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया। 

2022 में क्रिकेट से ले चुके थे सन्यास

लाहिरू थिरिमाने साल 2022 में खेल के मैदान को अलविदा कहने का फैसला ले चुके थे और उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 43 टेस्ट मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने 2,080 रन बनाए हैं। वहीं, खिलाड़ी ने अपने करियर में 127 वनडे मैचों में श्रीलंका के लिए खेलते हुए 3,194 रन बनाए थे। खिलाड़ी ने अपने पूरे क्रिकेट करियर में 7 शतक और 31 अर्धशतक की पारियां खेली हैं।

खेल रहे हैं लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी

साल 2024 में फिलहाल उन्हें लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर के लिए खेलते हुए देखा जा रहा है। थिरिमाने की टीम न्यूयॉर्क स्ट्राइकर अभी तक 4 मैचों में 3 में जीत दर्ज करने के बाद टेबल में 6 अंकों के साथ टॉप पर चल रही है। इतना ही नहीं श्रीलंकाई दिग्गज इस टूर्नामेंट में अभी तक चार मैचों में 110 रन बना चुके हैं।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.