Story Content
क्रिकेट इतिहास का वो काला दिन जिसे कोई भी क्रिकेट फैंस या क्रिकेटर याद नहीं करना चाहेगा. 2009 के 3 मार्च को जब पाकिस्तान के लाहौर में श्रीलंका टीम से लदी बस मैदान की तरफ जा रही थी तभी उनपर आतंकीयों ने हमला कर दिया था. इस आतंकि हमले में 8 पुलिसकर्मी शहिद हो गए थे और 6 श्रीलंकाई खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें:- भारत के खिलाफ 'सीजन ऑफ स्टार्स' की शुरुआत करेगा आयरलैंड
इस घटना के 9 साल बीत चुके है पर फिर भी इस आतंकि हमले के बाद से ही कोई भी देश पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेलना नहीं चाहता. हालांकि कुछ दिन पहले ही वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान दौरा किया था और अब ऑस्ट्रेलिया भी वहां खेलने गई है. ऑस्ट्रेलिया के पुर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने बयान भी दिया था कि वो पाकिस्तान आकर सेफ फिल कर रहे है, लेकिन इससे दूसरी देश कितना प्रभावित होते है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.