COVID-19 in India: कोरोना दे रहा तीसरी लहर की चेतावनी, 24 घंटे में आए 41965 नए केस

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तीसरी लहर की चेतावनी सच साबित होने लगी है. हर दिन बढ़ता जा रहा कोरोना का ग्राफ अब देश की चिंता बढ़ा रहा है.

  • 1160
  • 0

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तीसरी लहर की चेतावनी सच साबित होने लगी है. हर दिन बढ़ता जा रहा कोरोना का ग्राफ अब देश की चिंता बढ़ा रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो केरल में कोरोना संक्रमण के 30,203 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 41 हजार 965 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 460 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 28 लाख 10 हजार 845 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोरोना के 3 लाख 78 हजार 181 सक्रिय मामले हैं, जबकि 3 करोड़ 19 लाख 93 हजार 644 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक 4 लाख 39 हजार 20 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. देश में अब तक 63,09,17,927 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. पिछले 24 घंटे में 73,85,866 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना के 4,196 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 4,196 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 64,64,876 हो गई, जबकि 104 और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,37,313 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 4,688 मरीज भी संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमण को हराने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 62,72,800 हो गई है. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 51,238 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में संक्रमण से ठीक होने की दर 97.03 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT