उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना की रफ्तार धीमी करने के बाद सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया है. सोमवार तक 72 जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना की रफ्तार धीमी करने के बाद सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया है. सोमवार तक 72 जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया. लखनऊ, मेरठ और गोरखपुर में 600 एक्टिव केस के बाद मंगलवार को सरकार ने कोरोना कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया. इसलिए अब यूपी के किसी भी जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू नहीं है। यह आवश्यक है कि सभी जिलों में रात्रि कर्फ्यू और साप्ताहिक लॉकडाउन जारी रहे.
ये भी पढ़े:Bada Mangal 2021: दूसरा बड़ा मंगलवार आज, इस पूजन विधि से करें हनुमान जी को प्रसन्न
{{img_contest_box_1}}
अब उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बाजार खुल सकेंगे. हालांकि, इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा. किसी भी तरह की लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़े:Agra: प्राइवेट अस्पताल में ऑक्सीजन मॉक ड्रिल के दौरान हुई 22 मरीजों की मौत
अनलॉक के दौरान रहेगी ये पाबंदियां
कोरोना कर्फ्यू हटने के बाद भी कई प्रतिबंध लागू रहेंगे. मॉल, जिम, स्पा सेंटर, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, कोचिंग सेंटर, स्कूल और कॉलेज पूरी तरह बंद रहेंगे. हालांकि रेस्टोरेंट में ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी.
{{read_more}}