Story Content
एक दिन की राहत के बाद कोरोना के नए मामलो में एक बार फिर से उछाल देखा गया है. बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 38,353 नए कोरोना केस आए हैं और 497 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में 40,013 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी एक्टिव केस में 2,157 की कमी आई है. देश में इस वक्त कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3,86,351 है, जो पिछले 140 दिनों में सबसे कम है. वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 97.45% पर पहुंच गया है.
छोटे जिलों में मिल रहे नए कोरोना केस
मध्यप्रदेश में अभी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है, पॉजिटिव मरीज़ो की संख्या जरूर कम आ रही है लेकिन छोटे जिलों में संक्रमण की वापसी बहुत तेजी से जारी है. प्रदेश में पिछले 24 घंटो में 10 नए कोरोना के केस मिले है. मंगलवार को इंदौर में 4 , भोपाल में 3 , जबकि जबलपुर, राजगढ़, और रतलाम में एक एक मरीज मिले.
पिछले सात दिन में मिले कोरोना केस
दिनांक कोरोना के नए केस इन जिलों में मिले कोरोना के नए संक्रमित
4/8/21 28 बुधवार को दमोह में 15, सागर में 7, इंदौर में 1, भोपाल में 2, जबलपुर में 2, राजगढ़ में 1 मरीज मिले.
5/8/21 11 गुरुवार को सागर में 4, भोपाल, छतरपुर, डिंडौरी, होशंगाबाद, इंदौर, कटनी और सिवनी में एक-एक मरीज मिले हैं.
6/8/21 18 शुक्रवार को इंदौर में 4, दमोह और धार में 3-3, जबलपुर और भोपाल में 2-2, सागर, छतरपुर, ग्वालियर और होशंगाबाद में एक-एक मरीज मिले हैं.
7/8/21 13 शनिवार को दमोह में 3, जबलपुर में 3, इंदौर में 2, टीकमगढ़, भोपाल, मंदसौर और राजगढ़ में एक-एक मरीज मिले हैं.
8/8/21 10 रविवार को भोपाल में कोरोना के सबसे ज्यादा 3 केस सामने आये, जबकि जबलपुर-इंदौर में 2-2, दमोह, खरगौन और विदिशा में 1-1 पॉजिटिव केस आए हैं.
9/8/21 10 सोमवार को भोपाल में 3, इंदौर, जबलपुर और सागर में 2 और बड़वानी में कोरोना का मरीज मिला.
10/8/21 10 मंगलवार को इंदौर में 4, भोपाल में 3, जबकि जबलपुर, राजगढ़ और रतलाम में एक-एक मरीज मिले.
Comments
Add a Comment:
No comments available.