Covid: देश में 24 घंटे में आए 41506 नए केस, 895 की हुई मौत

देश में कोविड-19 संक्रमण के 41 हजार से ज्यादा मामले थे और मरने वालों की संख्या भी 800 से ज्यादा थी. वहीं इस दौरान करीब 41 हजार लोग ठीक भी हुए.

  • 1980
  • 0

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. इसके साथ ही रोजाना मिलने वाले नए मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. रविवार को देश में कोविड-19 संक्रमण के 41 हजार से ज्यादा मामले थे और मरने वालों की संख्या भी 800 से ज्यादा थी. वहीं इस दौरान करीब 41 हजार लोग ठीक भी हुए.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में 41,506 नए मामले सामने आए और 895 लोगों की मौत हुई. वहीं, 41,526 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. वर्तमान में, देश में कुल सक्रिय मामले 4,54,118, 2,99,75,064 डिस्चार्ज मरीज और 4,08,040 मृत हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 915 मामलों की कमी आई है. देश में अब तक कोरोना के कुल 30,837,222 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इसके साथ ही आईसीएमआर ने कहा कि शनिवार को 18,43,500 लोगों के सैंपल की जांच की गई. देश में अब तक 43,08,85,470 सैंपल की जांच की जा चुकी है.

टीकाकरण के मोर्चे पर बात करते हुए मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में अब तक दी गई कोविड-19 वैक्सीन की कुल खुराक 37.60 करोड़ को पार कर गई है. देश में शनिवार को वैक्सीन की 37,23,367 डोज दी गईं. मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को 18-44 वर्ष आयु वर्ग में पहली खुराक के रूप में 15,72,451 और दूसरी खुराक के रूप में 1,74,472 टीके लगाए गए. देश में अब तक 37,60,32,586 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT